बधाई गीत
ब्रज में बाजे बधाई
वृषभानु घर लाली हैं आईं
देख सुता मुख माँ हरषाईं
पुत्री रत्न गोदी में आईं
सब मिल देंवें बधाई
वृषभानु घर लाली हैं आईं
ब्रज में बाजे बधाई
वृषभानु घर लाली हैं आईं
देख उन्हें सब पुलकित हो गए
और उन्हें ही राधा बोले
कीर्ति घर आनंद समाई
वृषभानु घर लाली आईं
ब्रज में बज रही बधाई
वृषभानु घर लाली आईं
सब देवों ने फूल बरसाए
दर्शन करने ब्रज में आए
हरि को श्री की महिमा बताई
वृषभानु घर लाली आईं
ब्रज में बाजे बधाई
वृषभानु घर लाली आईं
Comments
Post a Comment