बधाई
चलो आज फिर बीते दिनों को याद करते हैं
उन यादों को पुन: जीवन्त करते हैं
चलो आज फिर बीते दिनों को याद करते हैं।
कितनी पुरानी दोस्ती है
लोगों को बतलाकर
उनको विस्मित करते हैं
चलो आज फिर बीते दिनों को याद करते है।
ना मिल पाने के ग़म को
एक दूसरे के दिल में बसते हैं
इस सोच से मिटाते हैं
चलो आज फिर बीते दिनों को याद करते हैं।
मेरे जन्मदिन पर सबसे पहले तुम्हारी बधाई
और तुम्हारे जन्मदिन पर मैं —-
चलो आज तुम्हें अचंभित करती हूँ
सबसे पहले मैं बधाई देती हूँ
तुम्हारे जन्मदिन पर कुछ तो विशेष करते हैं
चलो आज फिर उन दिनों को याद करते हैं।
Comments
Post a Comment