हनुमत जन्म गीत
केसरी-अंजनी के हो गए ललन सखी हो गए ललन
सब गाओ उठान।
गाओ उठान सब गाओ उठान
केसरी——-
राम की छठिया पर धूम मची थी,धूम मची थी सखी धूम मची थी
उहै दिनवा भोले लिए अवतार,लिए अवतार
सब गाओ उठान
केसरी ———-
उहै अवतार देखा हनुमत कहाए,हनुमत कहाए सखी हनुमत कहाए
उहै हनुमत सियाराम के भाए
सब गाओ उठान
केसरी——
भर दिनवा सियाराम के जापैं,राम के जापैं सियाराम के जापैं
सिनवा फ़ार सियाराम दिखाएँ
सब गाओ उठान
केसरी———
Comments
Post a Comment